Feb 19, 2023
भोपाल. RKDF ग्रुप के डायरेक्टर मैनेजमेंट डॉक्टर बीएन सिंह की धर्मपत्नी विमला सिंह का आकस्मिक निधन हो गया....विमला सिंह को सांस की तकलीफ के चलते दो दिन पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था...जहां उनका इलाज चल रहा था...लेकिन अचानक उनकी तबीयत और ज्यादा खराब हो गई...और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया...इस दुखद क्षण में RKDF परिवार और RKDF विश्विद्यालय के सभी सदस्यों ने शोक संवेदना व्यक्त की और श्रद्धांजलि दी है.... भदभदा विश्राम घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा...
RKDF के डायरेक्टर मैनेजमेंट की धर्मपत्नी का निधन
डॉ. बीएन सिंह की धर्मपत्नी विमला सिंह का निधन
दो दिन पहले कराया था अस्पताल में भर्ती
भदभदा विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार
RKDF परिवार के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि
RKDF यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डा बी.एन. सिंह की धर्मपत्नी विमला सिंह का आकस्मिक निधन।
बीमारी के चलते निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज
अंत्येष्टि आज 11:00 बजे भदभदा विश्राम घाट पर
अंतिम यात्रा सुबह 10:30 बजे निज निवास ईडेन
MAHESH NAUTIYAL: अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि आरकेडीएफ समूह के परम श्रद्धेय डॉ बीएन सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती विमला सिंह का आज रात्रि आकस्मिक निधन हो गया है । वे 2 दिन पूर्व नेशनल अस्पताल में सांस की तकलीफ के कारण भर्ती हुई थी और उनका इलाज चल रहा था । इस दुखद क्षण में आरकेडीएफ विश्वविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यगण अपनी विनम्र शोक संवेदना व्यक्त करते हैं।
अंतिम यात्रा 19 फरवरी रविवार सुबह 10:30 बजे निज निवास ईडेन पार्क होशंगाबाद रोड से bhadbhada विश्राम घाट जाएगी
MAHESH NAUTIYAL: डायरेक्टर मेनेजमेंट RKDF university Dr BN Singh की धर्मपत्नी विमला सिंह का आकस्मिक निधन