Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई में 21 हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई, 1.36 करोड़ रुपये की वसूली...

image

Apr 4, 2023

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मॉडिफाइड वाहनों के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए पुलिस हर कदम पर नजर रख रही है। नतीजा यह रहा कि जिले में प्रतिदिन औसतन 100 लोगों के चालान काटे जा रहे हैं।

कार्रवाई की जानकारी देते हुए ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने पिछले तीन माह में 21 हजार 642 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसमें अब तक 1 करोड़ 36 लाख 4 हजार 600 रुपए की कटौती की जा चुकी है।

आपको बता दें कि राजधानी रायपुर ही नहीं बल्कि भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर में भी बड़ी संख्या में यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं. रायपुर से भी कुछ वीडियो वायरल हुए थे। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। नतीजा यह है कि 3 महीने में इतनी बड़ी संख्या में कार्रवाई की गई है।