Mar 25, 2023
बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में पहली बार CRPF के 84 वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में देश के गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए है, जगदलपुर के करणपुर CRPF हेड क्वाटर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में देश के कोने कोने में तैनात CRPF के 2 हजार से अधिक जवान, CRPF के आला अधिकारी, गृह सचिव व छत्तीसगढ़ पुलिस के आला अधिकारी मौजूद है,लगभग 3 घण्टे तक चलने वाले स्थापना दिवस के कार्यक्रम में CRPF के जवानो को सम्मानित करने के साथ देश के कोने कोने से आये जवानो ने अपना करतब दिखाया, दिल्ली, जम्मू कश्मीर के बाद CRPF अपना 84 वां स्थापना दिवस पहली बार नक्सलगढ़ मे मना रही है।
CRPF के स्थापना दिवस पर CRPF के परेड टीम ने मार्च पास्ट किया और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने परेड की सलामी ली, जिसके बाद बस्तर और देश के अलग अलग राज्यो में हुए हमलों में वीरगति को प्राप्त जवानो को वीर चक्र से सम्मानित किया, इसके अलावा बस्तर, कश्मीर और देश के अन्य राज्यो में हुए विभिन्न मुठभड़ो में आंतकवादी और नक्सलियो को मार गिराने वाले CRPF के जवानो को गृहमंत्री ने वीर चक्र से सम्मानित किया । इसके अलावा CRPF के वरिष्ठ अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए गृहमंत्री ने सम्मानित किया,इसके अलावा रायपुर और देश के अन्य राज्यो में CRPF के नव निर्मित विभिन्न भवनों का लोकापर्ण किया, और बस्तर के स्थानीय हल्बी बोली के समाचार को आकाशवाणी में प्रसारित करने का लोकापर्ण किया, जिसके बाद CRPF के जवानो के अलग अलग विंग्स ने स्थापना दिवस पर अपना करतब दिखाया। बस्तर में जल्द ट्रामा सेंटर खुलने की बात भी ग्रह मंत्री ने कहा ताकि अब बस्तर में घायल जवानों का इलाज यही बस्तर में हो सके साथ ही कहा की सीआरपीएफ बस्तर ही नही पूरे देश में आंतरिक सुरक्षा के लिए कई मिसाल कायम कर चुकी है सीआरपीएफ के होने से पूरा देश में आंतरिक सुरक्षा का विश्वास दिलाता है और सीआरपीएफ के बिना तो किसी राज्य या देश का चुनाव करा पाना मुस्किल है। संबोधन के बाद अमित शाह ने कई शाहिद जवानों के परिजनों को समान किया साथ ही अलग अलग राज्य से आए जवानों को समान भी किया जिसके बाद सुकमा जिले के कोटकपल्ली के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए।
01) 1 जुलाई 2020 को जम्मू कश्मीर के सोपोर में 179 बटालियन की नाका पार्टी पर आतंकवादियों की भीषण गोलीबारी में हवलदार दीप चंद्र वर्मा गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद अपने प्राणों की किए बगैर दो दुर्दांत आतंकवादीयों को मार गिराया । इस अभियान में हवलदार दीपचंद वर्मा वीरगति को प्राप्त हुए। उनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस और अपने प्राणों के सर्वोच्च बलिदान हेतु उन्हें मरणोपरांत वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है ।
पदक प्राप्त करेंगी शहीद दीप चंद्र वर्मा की धर्मपत्नी वीर नारी सरोज
02) दिनांक 18 फरवरी 2020, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जंगल क्षेत्र में, माओवादियों द्वारा घात लगा कर किए अंबुश के दौरान 208 कोबरा के सिपाही कनई माझी अंतिम सांस तक लङे और चार माओवादियों को मार गिराया। उनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस एवं उच्च कोटि के रणकौशल हेतु उन्हें मरणोपरांत वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। पदक प्राप्त करेंगी सिपाही कनई माजी की धर्मपत्नी वीर नारी पापीया माजी
03) 23 फरवरी 2019 को झारखंड के गुमला जिले में plfi माओवादियों के साथ मुठभेड़ में 209 कोबरा के सिपाही रोहित कुमार ने दो कुख्यात माओवादियों को मार गिराया। इनके द्वारा प्रदर्शित कुशल सामरिक रणनीति एवं युद्ध कौशल हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
बाद में 19 अप्रैल 2019 को एक भीषण सङक दुर्घटना में उनकी असामयिक मृत्यु हो गई। पदक प्राप्त करेंगी स्वर्गीय सिपाही रोहित कुमार की धर्मपत्नी प्रिया
04) 5 मई 2018 को श्रीनगर के छत्ताबल के घनी आबादी वाले क्षेत्र में वैली क्यूएटी ने नरेश कुमार ने लश्कर ए तैयबा के तीन दुर्दांत आतंकवादियों को मार गिराया । इस अभियान में इनके द्वारा प्रदर्शित अद्भुत शौर्य एवं अनुकरणीय नेतृत्व हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। पदक प्राप्त करेंगे नरेश कुमार, सहायक कमाण्डेन्ट
05) 08 दिसंबर 2018 को श्रीनगर शहर में वैली क्यूएटी ने स्थानीय निकाय चुनाव दल पर हमले के उद्देश्य से आए लश्कल ए तैयबा के 3 आतंकवादीयों को मार गिराया। इस अभियान में प्रदर्शित अदम्य साहस एवं पराक्रम हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। पदक प्राप्त करेंगे हवलदार राम कुमार टोप्पो
06) 25 जनवरी 2020 को जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में 130 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान एक घर में छिपे आतंकवादीयों के साथ भीषण मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के दो दुर्दांत आतंकवादियों को मार गिराया गया। इनके द्वारा प्रदर्शित रणनीतिक सूझ-बूझ एवं सामरिक कौशल हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। पदक प्राप्त करेंगे। हवलदार महेंद्र कुमार 1st Bar to PMG सिपाही संदीप
07) 20 जून 2020 को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादीयों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने पर श्री मयंक तेवारी, 2 आई सी ने अपने टीम के साथ मिलकर एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया। इनके द्वारा प्रदर्शित प्रदर्शित अतुलनीय शौर्य एवं पराक्रम हेतु इन्हे वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। पदक प्राप्त करेंगे मयंक तेवारी, द्वितीय कमान अधिकारी हवलदार जयरामनाइक
08) 26 जुलाई 2019 को जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले में 14 बटालियन सीआरपीएफ ने आतंकवादीयों के साथ भीषण मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के दो खूंखार आतंकवादीयों को मार गिराया। इस अभियान में इनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस एवं उच्च कोटि के पराक्रम हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। पदक प्राप्त करेंगे सिपाही अमित सिंह यादव सिपाही जिबीके दलपत भाई
09) 3 मई 2019 को जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले में 178 बटालियन सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान में हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकवादीयों को मार गिराया। इस अभियान में इनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस एवं बहादुरी हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। पदक प्राप्त करेंगे मास्टर विकास, सहायक कमाण्डेन्ट हवलदार विनय कुमार राय, सिपाही गुरूमुख सिंह, सिपाही रबी प्रसाद वर्मा।
10) दिनांक 22 मई 2019 को जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में अट्ठारह बटालियन सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान में हिजबुल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकवादीयों को मार गिराया। इस अभियान में इनके द्वारा अतुलनीय पराक्रम हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। पदक प्राप्त करेंगे, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, सिपाही प्रदीप सिंह ,सिपाही / बिगुलर मोहम्मद रियाज, सिपाही देबराव कुलदीप किसान
11) 18 जून 2019 को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में 90 बटालियन सीआरपीएफ ने जै श ए मोहम्मद आतंकवादीयों के साथ भीषण मुठभेड़ में दो दुर्दांत आतंकवादीयों को मार गिराया। इस अभियान में इनके द्वारा प्रदर्शितउच्च कोटि के पराक्रम हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
पदक प्राप्त करेंगे सिपाही विकास राणा, 1st Bar to PMG सिपाही उमर हुसैन
12) दिनांक 19 जून 2020 को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में, बड़ी संख्या में माओवादियों के उपस्थिति की सूचना के आधार पर 168 बटा और 204 कोबरा की टीम ने माओवादियों के सुनियोजित अंबुश को विफल करते हुए एक माओवादी को मार गिराया। इस अभियान में इनके द्वारा प्रदर्शित रणनीतिक सूझ बूझ एवं पराक्रम हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। पदक प्राप्त करेंगे। सिपाही गवारा तिरुपति
13) 31 जनवरी 2020 को जम्मू के नगरौटा में बन टोल प्लाजा के नजदीक 137 बटालियन सीआरपीएफ ने भीषण मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकवादीयों को मार गिराया। इस अभियान में इनके द्वारा प्रदर्शित रणनीतिक सूझ बूझ एवं पराक्रम हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। पदक प्राप्त करेंगे सिपाही थामस बोरों, सिपाही सतीश शर्मा, सिपाही बृजनंदन कुमार पासवान
Best Ops Bn, GC and Training Center Trophy
1. उत्तर पूर्व क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ की सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक बटालियन की ट्रॉफी प्राप्त करेंगे स्वर्ण सिंह कमांडेंट 20 बटालियन असम
2.जम्मू कश्मीर क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ की सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक बटालियन की ट्रॉफी प्राप्त करेंगे सुरजीत कुमार कमांडेंट 178 बटालियन सोपिया
3. वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ की सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक बटालियन की ट्रॉफी प्राप्त करेंगे कुमार मयंक कमांडेंट 161 बटालियन गया बिहार
4. सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक इक कोबरा बटालियन की ट्रॉफी प्राप्त करेंगे कैलाश आर्य, कमांडेंट 205 कोबरा
5. सीआरपीएफ की सर्वश्रेष्ठ ग्रुप सेंटर की ट्रॉफी प्राप्त करेंगे अनिल कुमार सिंह डीआईजी जीसी टू अजमेर
6. सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान कीट्राफी प्राप्त करेंगे अरुल कुमार एस. डीआईजी, आर टी सी आवडी