Mar 25, 2023
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा है जिस वजह से पूरा भारतीय जनता पार्टी का संघठन सक्रिय नज़र आ रहा है । अमित शाह छिंदवाड़ा में जनसभा को सम्बोधित करने वाले है और साथ ही साथ बीजेपी के कार्यालय में भी जाएंगे। ऐसा पहली बार हो रहा की कोई केंद्रीय मंत्री छिंदवाड़ा के बीजेपी कार्यालय में जाएगा। अमित शाह के दौरे को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है। शाह के दौरे से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने छिंदवाड़ा पहुंच कर सारी व्यवस्थाओं को खुद देखा है। वही कमलनाथ के गढ़ में अमित शाह के आने से कांग्रेस ने भी पूरे कार्यक्रम पर अपनी नज़र बनाई हुई है। इस समय पूरे मध्यप्रदेश में एकमात्र छिंदवाड़ा ही ऐसी सीट है जहां कांग्रेस का सांसद है। अभी इस सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद है और छिंदवाड़ा जिले की सातो विधानसभा में कांग्रेस के ही विधायक है। इसी वजह से बीजेपी की नज़र कैसे भी छिंदवाड़ा में कैसे अच्छा प्रदर्शन किया जाए इस पर बनी हुई है और यही कारण है की बीजेपी की नेशनल लीडरशिप भी छिंदवाड़ा में अपना इंटरेस्ट दिखा रही है। इस दौरे पर अमित शाह आदिवासी धर्मगुरुओ को सम्मानित कर उनके साथ खाना भी खाएंगे। पूरा कार्यक्रम होने के बाद अमित शाह वी डी शर्मा के साथ छिंदवाड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओ की बैठक भी लेंगे।