Loading...
अभी-अभी:

दीपक बैज का आरोप, बीजेपी के 15 साल में था गुंडाराज

image

Aug 21, 2023

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा के अन्य राज्यों से आए विधायकों के प्रशिक्षण को लेकर तंज कशा है उन्होंने कहा, कि बीजेपी को अपने स्थानीय नेताओं पर भरोसा नहीं है। पूरे देश से इसलिए अपने विधायकों को बुला रहे है। यह प्रयास बीजेपी का नाकामयाब रहेगा। बाहर से आए विधायकों को जनता स्वीकार नहीं करेगी। इससे बीजेपी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश भी बढ़ेगा। तो वही पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी के घोषित 21 प्रत्याशियों की बैठक पर कहा, 21 प्रत्याशी जो घोषित हुए हैं, उनका लगातार विरोध हो रहा है। स्थानीय कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ रहा है। पहले भी कहा गया था कि यह टेस्टिंग के तौर पर प्रयास कर रहे हैं। और आने वाले समय में उन्हें प्रत्याशी भी बदलने पड़ेंगे। खुज्जी की कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर हुए हमले और अरुण साव के “कानून व्यवस्था बदहाल है“ वाले बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने  पलटवार करते हुए कहा, यह स्थानीय परिस्थितियां है। प्रशासन इस पर कार्रवाई कर रही है, गिरफ्तारी की गई है और आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। गुंडाराज भाजपा के पिछले 15 सालों में देख चुके हैं। जिस तरह की घटनाएं हुई वह गंभीर है। इस पर शासन कार्रवाई करेगी।