Mar 21, 2023
जी.पी. एम. । जिले में एक बार फिर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है,जहाँ नौकरी लगाने के नाम पर ग्रामीणों से पैसा लिया गया है, पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है, जहां करगीकला, चिचगोहना, सिवनी गाँव के महिलाओं ने आरोप लगाया है की मरवाही के ऐंठी गांव का रहने वाला हिम्मत पड़वार उर्फ बबलू ने 2020 में नौकरी लगाने के नाम पर दर्जनों लोगों से रकम की वसूली किया था,महिलाओं ने बताया की हिम्मत ने खुद को निशक्तजन विभाग का कर्मचारी बताया था,व पेंड्रा के कुदरी में खुद का कार्यालय होना बताया था,साथ ही इसी विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर पैसे लिए था,महिलाओं ने बताया की लंबे समय से नौकरी नही मिलने पर पैसे वापसी की मांग की गई तो हिम्मत ने आज कल देने की बात करता रहा। व अब न देने की बात कर रहा, वहीं मरवाही थाने में बार बार शिकायत के बाद हिम्मत को बुलाया तो गया,हिम्मत ने मरवाही थाना प्रभारी के सामने ये कबूल भी किया था व जल्द पैसे लौटाने की बात की थी,लेकिन नीयत समय पर पैसा नही दिया गया तो,मरवाही थाना प्रभारी ने कोर्ट जाने की सलाह देकर खुद को जिम्मेदारी से मुक्त कर लिया।