Mar 21, 2023
दंतेवाड़ा। जिले के बारसूर नगर में स्थित पेट्रोल पंप पर एक युवक स्कूटी पर पेट्रोल डलवाकर स्कूटी स्टार्ट करता है और स्कूटी अपने आप दौड़कर सामने लगे एटीएम मशीन के कांच तोड़ते हुये अंदर घुस जाती है, मगर हादसे के वक्त एटीएम मशीन के अंदर कोई भी युवक मौजूद नही था इसलिए इस घटना में कोई व्यक्ति चोटिल नही हुआ।
सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो गयी जिस पर स्कूटी सवार युवक पेट्रोल पंप पर अपनी स्कूटी पर ईंधन डलवाकर लगातार किक मारकर गाड़ी स्टार्ट करता नजऱ आ रहा है युवक जैसे ही 1,2,3 किक मारता है कि चौथी किक में उसकी स्कूटी हवा में उड़ चलती है। जैसे ही यह घटना का वीडियो आम लोगो तक पहुँचा इस घटना को लोग शोसल मीडिया प्लेटफार्म पर डालकर कोई उड़ती स्कूटी तो कोई भूतिया स्कूटी कहकर ट्रोल कर रहा है, आप भी इस वीडियो को देखिये