Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ में सुबह-सुबह छापेमारी: ईडी ने व्यापारियों और नेताओं के घरों पर मारा छापा, बवाल

image

Jan 13, 2023

एक बार फिर भारतीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज तड़के छत्तीसगढ़ में छापेमारी की। टीम ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में छापेमारी की है। रायपुर के ट्रांसपोर्टर विपुल पटेल के बिलासपुर स्थित घर और परिसर में छापेमारी की गई है। आईएएस अधिकारी पी। अंबालागान के रायपुर और दुर्ग-भिलाई स्थित आवासों पर छापेमारी की गई है। ईडी की टीम नेताओं और कारोबारियों के घर जाकर कागजातों का सत्यापन कर रही है।

छत्तीसगढ़ में ईडी की टीम ने शुक्रवार तड़के चार बजे रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में छापेमारी की। इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व विधायक और छत्तीसगढ़ बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर के घर पर भी छापा मारा गया है। दस्तावेजों का सत्यापन। वहीं रायपुर और बिलासपुर के उद्योगपति स्वतंत्र जैन, विपुल पटेल के घरों पर छापेमारी की गई है। सीआरपीएफ जवानों की टीम और अधिकारी आवास पर मौजूद हैं। आईएएस, नेताओं और कारोबारियों के घरों पर छापेमारी से छत्तीसगढ़ में एक बार फिर हड़कंप मच गया है।

बता दें कि आईएएस पी अम्बालागन वर्तमान में संस्कृति और पर्यटन विभाग में सचिव हैं। इससे पहले वे खनिज विभाग में सचिव रह चुके हैं। माना जा रहा है कि आज की कार्रवाई को पूर्व में हुई छापेमारी से भी जोड़ा जा रहा है। इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में आईएएस समीर विश्नोई समेत कोयला कारोबारियों के यहां छापेमारी की गई थी।

फिलहाल इस मामले में आईएएस अफसर समेत कई कारोबारी जेल की सजा काट रहे हैं। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। भूपेश सरकार ने आरोप लगाया है कि केंद्र द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। राज्य सरकार इस तरह की कार्रवाई से डरने वाली नहीं है।