Feb 26, 2023
पखांजूर। बांदे क्षेत्र के किसान अपनी मक्का फसल को लेकर परेशान हैं तो वही बांदे के सब स्टेशन में बैठे अधिकारी (J.E -junear engineer फकीर मोहन चौधरी ) कहते हैं मैं कुछ नही बोलूंगा मैं बोलने के लिए अधिकृत नही हु। धान के बाद किसान मक्का का फसल करते हैं, और पूरा फसल बिजली पर निर्भर रहता हैं, फसल में पानी देने के लिए बिजली आवश्यक होता हैं पर यहाँ बिजली सिर्फ नाम का रहे गया है, अधकारी के मनमानी के चलते किसानों को प्राप्त बिजली उपलब्ध नही हो पा रहा है,इस बारे में जब किसानों से बात की गई तो किसानों का कहेना है कि एक तो बोल्टेज का बहुत ज्यादा समस्या है और ऊपर से दिन भर में तीन चार घंटे ही बिजली रहेता है,और लो बोल्टेज के चलते आए दिन मोटर जल जाता है,जिस्से और भी ज्यादा परेशानी होती है,किसानों का कहेना है कि अब तो लगता है कि हम भगवान भरोसे चल रहा है,और किसान अपनी फसल को लेकर खून की आंसू रो रहे हैं, बिजली काटोती तथा लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे है, किसान के खेत मे फसल सुख रहे हैं जिस पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए दफ्तर में बैठे रहते हैं,किसानों की समस्या पर जब हमने बांदे सब स्टेशन में बैठे अधिकारी से पूछा तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया साथ ही यहाँ तक बोल दिया गया की पखांजूर में डी साहब से पूछ लीजिए मैं बाइट के लिए अधिकृत नही हु,ऐसे में बांदे क्षेत्र में बने सब स्टेशन सिर्फ शोपीस ही बना हुआ है, लोगो की समस्या हो तो पखांजूर तक जाना पड़े फिर सरकार द्वारा बांदे में बिठाया गया अधिकारी किस काम का है, ना तो किसानों के समस्या पर ध्यान देते हैं नही ही समस्या का निराकरण कर पाते हैं।








