Feb 26, 2023
रायपुर। कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन का आज तीसरा और आखरी दिन है, महाधिवेशन में तीन प्रस्तावों पर चर्चा होनी है। आज सोशल जस्टिस, किसान-खेत मजदूर और युवाओं के उत्थान से जुड़े प्रस्ताव पर मंथन होना है। प्रस्तावों पर चर्चा के बाद राहुल गांधी के सम्बोधन के साथ ही शाम 4 बजे जोरा के अधिवेशन में आमसभा का आयोजन किया गया है। जहां कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सभा को संबोधित करेंगे। लगभग दोपहर 1.50 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे महाधिवेशन का समापन भाषण देंगे , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे से रायपुर के जोरा में आम सभा आयोजित की गई है। आमसभा में प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हो सकेंगे।
बता दें की कांग्रेस का यह अधिवेशन प्रदेश में पहली बार आयोजित किया गया। जिसमें देश भर के 15000 से ज्यादा नेता और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कांग्रेस का यह अधिवेशन पिछले 25 सालों में पहला अधिवेशन रहा, जहां गांधी परिवार अध्यक्षता में नहीं है। अधिवेशन कई हिस्सों में रहा जहां पार्टी को cwc सहिंत तमाम बड़े विषयों पर चर्चा की गयी है।








