Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : विधायको को नालियां साफ करना पड रही है।

image

Oct 18, 2022

ग्वालियर मे निगम निगम के कर्मचारियो की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब विधायको को नालियां साफ करना पड रही है।दरअसल मे इस समय ग्वालियर शहर के हाल वेहाल है नालिया और सीवर चोक पडे है सडको पर गंदा पानी वह रहा है जिससे आम लोगो को खासा परेशानी का सामना करना पड रहा है लोगो का गुस्सा पार्षद और विधायको पर उतर रहा है यही कारण है कि आज कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार को खुद सडको पर उतरना पडा और अपने हाथो से बंद पडी नालियो को साफ किया।शहर के यह हालात उस समय है जब शहर स्मार्ट सिटी मे शामिल है लेकिन इसके बाद भी शहर की सूरत नही बदली जा सकी है ।