Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर के शासकीय होम साइंस कॉलेज की,सैकड़ों छात्राओं ने मंगलवार को कॉलेज परिसर में जमकर प्रदर्शन

image

Oct 18, 2022

जबलपुर के शासकीय होम साइंस कॉलेज की बीएससी पाठ्यक्रम की सैकड़ों छात्राओं ने मंगलवार को कॉलेज परिसर में जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.. इस प्रदर्शन में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ता भी शामिल हो गए...छात्राओं का आरोप है कि बीएससी पाठ्यक्रम में उन्हें बार-बार फेल किया जा रहा है यहां तक की सप्लीमेंट्री एग्जाम में भी उन्हें पास नहीं किया जा रहा है जबकि वे पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दे रही हैं. इन छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज में ठीक ढंग से पढ़ाई नहीं हो रही है कक्षाएं नियमित रूप से नहीं लग पा रही हैं,,, कोर्स कंप्लीट नहीं हो रहा है,,, इस वजह से छात्राओं को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नाराज छात्राओं ने कॉलेज के गेट पर तालाबंदी कर दी और जब तक समस्या का हल नहीं निकल आता तब तक उन्होंने क्लासेस में ना जाने का निर्णय लिया है इधर कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है.