Jan 6, 2023
आयकर विभाग ने आज सुबह राजधनी रायपुर, दुर्ग भिलाई समेत कई जिलों में बिल्डर, ट्रांसपोर्टर्स समेत कोल सप्लायर के ठिकानों पर छापेमारी की है। रायपुर सहित अन्य INCOME TAX DE जिलों में करीब 50 से ज्यादा आयकर अधिकारी गाडियों में पहुंचे और कारोबारियों के यहां छापा मारा है।
बताया जा रहा है। कि टैक्स चोरी की सूचना पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। फिलहाल आईटी विभाग की जांच पडताल जारी है। खबरों के अनुसार रायपुर में आरके रोडवेज, स्वास्तिक ग्रुप और बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, देवेंद्र नगर रायपुर में आयकर विभाग ने दबिश दी है। वहीं दुर्ग भिलाई में सप्लायर, फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध के घर पर आयकर की टीम की रेड जारी है।
प्लेन में पेशाब करने वाला अब घर-दफ्तर से फरार
हवाई जहाज में न्यूयार्क से दिल्ली लौटते वक्त एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा नाम का यात्री अब पुलिस से बचने के लिये भाग रहा है। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए बार बार अपनी लोकेशन बदल रहा है। हालांकि मिश्रा की फैमिली मुंबई में रहती है और उसका ऑफिस भी मुबंई व बंगलोर में है।
मिश्रा के खिलाफ एयर इंडिया की शिकायत के बाद बीते बुधवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जबकि घटना 26 नवंबर की है। बताते हं कि एयर इंडिया ने गुरुवार को डीजीसीए को भी रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें एयरलाइन ने यह सफाई दी है कि आखिर क्यों घटना के एक महीने से ज्यादा बीतने के बाद भी शिकायत दर्ज नहीं की गई। इससे पहले पेरिस से दिल्ली लौटने वाली फ्लाइट में भी एक अन्य मुसाफिर ने एक महिला से ऐसी ही बदसुलूकी की है अब दोनों को तलाशा जा रहा है।