Loading...
अभी-अभी:

सतना में ओबीसी सम्मेलन में नाथ ने दिया उचित आरक्षण दिलाए जाने का वचन

image

Jan 6, 2023

सरकार बनते ही ओबीसी की गणना कराएगी कांग्रेस

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सतना में अन्य पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि मैं वचन देता हूं कि जब भी हमारी सरकार केंद्र में आएगी तब हम संविधान संशोधन करके हमारे पिछड़ा वर्ग की सही जनगणना करवाएंगे और पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ सुनिश्चित करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में हमारी सरकार थी तब मैंने ऐसा कौन सा पाप किया था कि मैंने पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया परंतु भारतीय जनता पार्टी की नियत खराब थी, भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ा वर्ग के साथ छल किया और मामले को कोर्ट में घसीट दिया, 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी।

आज 18 साल हो गए हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। जब मैं मुख्यमंत्री था तो हमने अपनी साफ नीयत और नीति का परिचय दिया था। कमलनाथ ने कहा कि 18 साल में और खासतौर से पिछले 3 साल में आप ने मध्यप्रदेश को दिया क्या?

शिवराज सिंह चौहान ने 20 हजार घोषणाएं की। स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया। यह स्मार्ट सिटी की नहीं यह स्मार्ट घोटालों की बात है। शिवराज सिंह चौहान तो स्वयं कहते हैं मैं तो घोषणा मशीन हूं। शिवराज सिंह चौहान घोषणा मशीन तो है ही साथ में झूठ बोलने की भी मशीन है। वे अगर दिन भर में झूठ ना बोले और कमलनाथ की आलोचना ना करें तो उनका खाना हजम नहीं होता। नाथ ने कहा कि कांग्रेस और देश की संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है, हमारा हजारों सालों का इतिहास यह बताता है कि हमारी संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है ।