Feb 21, 2023
कसडोल : कसडोल उपवन मंडल के सोनाखान वन परिक्षेत्र के फुरफन्दी बीट के गांव फुरफन्दी में आदिवासी ग्रामीण के घर मे तेंदुआ द्वारा बैल का शिकार करने का मामला सामने आया है । जिससे ग्रामीण दहशत में है । मिली जानकारी अनुसार बीती रात फुरफन्दी गांव में एक तेंदुआ ग्रामीण महेतरु बरिहा के घर मे घुस गया । जहाँ घर के बाड़े में रखे बैल पर हमला किया जिससे बैल चिल्लाते हुए बाड़े से लगे खेत की ओर भागने लगा । तेंदुआ बैल के गले मे लगातार हमला कर जमीन में गिराकर मार दिया । ये सब घटना बैल मालिक टार्च के सहारे देखते रहा लेकिन कुछ न कर सका । फिर घटना की जानकारी वन विभाग को दी गयी । तत्पश्चात वन विभाग ने डॉक्टरी मुलायजा कर बैल को ग्रामीण को सुपुर्द कर दिया गया ।
ग्रामीणों की माने तो फुरफन्दी गांव बारनवापारा अभ्यारण्य से लगा हुआ गांव है , जहां हिंसक जानवर तेंदुआ, जंगली सुअर, हाथी आते रहते है लेकिन ये पहली घटना है कि तेंदुए ने घर मे घुसकर बैल का शिकार किया है । ग्रामीण वन विभाग से मुआवजे की मांग की है । वही ग्रामीण जंगली जानवरों से सुरक्षा को लेकर दहसत में है ।