Loading...
अभी-अभी:

छापेमार करवाई के बाद विधायक देवेंद्र यादव का वीडियो हुआ वायरल

image

Feb 21, 2023

भिलाई।  इ. डी . के छापेमार करवाई के बाद देवेंद्र यादव कार्यकर्ताओ के सामने आये और उन्होंने कहा ये सब कांग्रेस से डरे हुए है इनको जवाब देने का केवल एक ही रास्ता है 2023 का चुनाव। मुझे इ. डी. के लोगों को देख कर दया आती है, उन पर तरस आता है, की कैसे दिन वो काट रहे है, उनके ऐटिटूड से समझ में आता है की कितने प्रेसर में वो काम कर रहे है। आने वाले समय में ये इ,डी, के अधिकारी भी जैसे सुप्रीम कोर्ट के सामने आयी है और कहा है की हम प्रेसर में काम कर रहे है वैसे ही सामने आकर कहेंगे की हम भी दबाव में काम कर रहे है   उन्हें देख कर ऐसे लग रहा था जैसे उनसे कोई जबरदस्ती काम करवा रहे है " की जाओ कही से कुछ तो लेकर आओ " सरकार बनानी है।  मोदी जी को अमित शाह को ये समझने की जरुरत है की ये सरकार भूपेश बघेल के कर्मठ कार्यकर्त्ता की, ये भूपेश बघेल को प्यार करने वाले जनता की सरकार है ये ऐसे इ डी , सी डी नहीं डरेगी।  उन्होंने कहा की ये सब सिर्फ और सिर्फ भूपेश बघेल से डरते है इसलिए हो रहे है क्युकी भूपेश बघेल सभी के लिए काम करते है।  उन्होंने आपने कार्यकर्ताओ से कहा अगर इन्हे जवाब देना है तो 2023 में सरकार बनानी होगी।   
बता दें लगातार हो रही करवाई में कल सुबह कांग्रेस  के 7 नेताओ के यहाँ फिर छापे पड़े थे जिनमे एक विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल है। जिन्होंने देर रात छपा ख़त्म होने के बाद कार्यकर्ताओ और मीडिया से चर्चा की थी। जिसका विडिओ अब वायरल हो चूका है।