Jul 2, 2019
सुशील सलाम : पीसीसी अध्यक्ष बनने के पहली बार कांकेर पहुंचे मोहन मरकाम का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है और मोहन मरकाम ने कहा कि पहली बार बस्तर से प्रतिनिधित्व पीसीसी प्रेसिडेंट के रूप में मिला है। कहीं ना कहीं बस्तर वासियों के लिए खुशी की बात है 134 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने का सौभाग्य मिला है।
हम बस्तर वासियों के लिए खुशी की बात है जो जिम्मेदारियां मुझे मिली है। मैं उसका अच्छा संपादन करते हुए संगठन को बूथ लेबल पर ले जाकर हम संगठन को मजबूत करके आने वाला नगरी चुनाव हो या पंचायत चुनाव या बस्तर के जो भी चुनाव हो हम जितने का प्रयास करेंगे। आज बस्तर की ताकत को केंद्रीय नेतृत्व में भी स्वीकार किया है पिछले 2008 के चुनाव या 2013 या 2018 के चुनाव हो या लोकसभा की चुनाव बस्तर की जनता ने कांग्रेस के साथ खड़ा रहा है। उसी का परिणाम है तीन महत्वपूर्ण संगठन के पीसीसी अध्यक्ष के पदों पर महिला प्रदेश कांग्रेस कमेटी हो या युवक कांग्रेस अध्यक्ष हो तीनों सीट बस्तर से मिला है हम बस्तर वासियों को बड़ी सौभाग्य की बात है।