Jul 3, 2019
मुकुल शुक्ला : विगत तीन महीने गुजर जाने के बाद भी बंडा जनपद के सचिवों को वेतन नही मिल पाया है। इन तीन महीनों से वेतन ना मिलने के कारण कईं सचिवों की हालात बद से बदतर हो गई है। एक तरफ जहां वेतन के लाले पड़े हुए हैं तो दूसरी तरफ अपने परिवार की अन्य जरूरतें को इन सचिवों को दूसरों का मुँह ताकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
स्कूलों में एडमिशन के लिए हो रही परेशानी
बता दें की इन सचिवों की सबसे बड़ी परेशानी ये हो रही है की इनके बच्चों के स्कूलों में एडमिशन के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इनकी फीस भरने के लिए इनके पास कोई व्यवस्था नही हो रही है। ये सचिव जैसे तैसे अपने घर की जरूरतें पूरी कर लेते हैं। पर सवाल यह है की अब अपने बच्चों का भविष्य अंधकार मय लगने लगा है। बंडा सचिव संघ ने जनपद सीओ को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है की अगर एक सप्ताह के अंदर हम सचिवों की पगार नहीं मिलती है तो हम सभी सचिव हड़ताल करने को विवश हो जायेंगे।
जनपद सीओ ने सचिव का किया समर्थन
जनपद सीओ ने भी इन सचिवों की बातों का समर्थन किया है और माना कि पिछले तीन माह से इन सचिवों का वेतन ना मिलने से इन लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है वर्तमान समय में इन सचिवों को अपने बच्चों के एडमिशन के लिए भी बहुत परेशानी हो रही हैं जनपद सीओ ने बंडा सचिव संघ को भरोसा दिलाया है की एक सप्ताह के अंदर इन सभी सचिवों का वेतन इनके खातों में पहुँच जायेगा।