Feb 20, 2023
रायपुर : रायपुर के तेलीबांधा थाना समेत शहर के कई थानों का निगरानी बदमाश अज्जू सिंधी को 12 साल की सजा हुई है। रायपुर में अतुल कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बदमाश अज्जू सिंधी को सजा सुनाया है। बता दें की आरोपी पिछले 2 साल से रायपुर जेल में बंद है , जिसके ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई संगीन मामलों दर्ज किये गए थे। अज्जू सिंधी को 2021 में रायपुर तेलीबांधा थाना पुलिस ने गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आज उसे 12 साल की सजा सुना दिया गया है।








