Loading...
अभी-अभी:

सेंट्रल जेल में कैदी की हत्या के तीन दिन बाद, जेल अधीक्षक सस्पेड

image

Nov 25, 2016

रायपुर । सेंट्रल जेल में कैदी की हत्या के तीन दिन बाद गुरुवार दोपहर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने दबिश दी। जेल के अंदर दर्जनभर बैरकों से धारदार हथियार बरामद हुए। लोहे और टिन से बने चापड़ तक बंदियों के पास मिले। गांजा, चरस और तंबाकूयुक्त दूसरे नशीले पदार्थ बरामद हुए। हत्या के बाद जेल परिसर में सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई। इधर जेल विभाग ने तुरंत अधीक्षक राजेंद्र गायकवाड़ को निलंबित कर दिया। साथ ही जेल परिसर में संदिग्ध वस्तुएं लाए जाने को लेकर जांच के आदेश दिए।

जानकारी के मुताबिक कलेक्टर के आदेशानुसार जिला प्रशासन व पुलिस की जांच टीमें एकाएक जेल परिसर पहुंचीं। जेल के अंदर बैरक में बारीकी से जांच करने पर गांजा, गुड़ाखू, अफीम पावडर जैसे मादक पदार्थ बरामद हुए। बैरक के अंदर बंदियों के कपड़ों में रखे धारदार चापड़ मिलने से अधिकारी सकते में आ गए। जब हर एक बंदियों के कपड़े व आसपास के जगहों में तलाशी ली। काफी संख्या में धारदार ब्लेड व दूसरे औजार बरामद हुए। हत्या जैसी घटना के तीन रोज बाद गंभीर स्थिति सामने आने पर जांच रिपोर्ट तैयार की। जेल विभाग को तुरंत स्थिति से अवगत कराया।

कुछ देर बाद ही अधीक्षक राजेंद्र गायकवाड़ को सस्पेंड करने आदेश जारी हुआ। जेल डीआईजी केके गुप्ता ने संवेदनशील जगह में लापरवाही बरतने के मामले में अधीक्षक गायकवाड़ को तत्काल प्रभाव से हटाने की पुष्टि की।