Nov 25, 2022
डेढ़ साल पहले पहनावे नें ली थी बहु की जान। बहु के कपड़ों को लेकर सास -ससुर करते थे रोकटोक।विवाद में ससुर ने बरसाई थी लाठियां। बहू की मौके पर ही हुई थी मौत।
बहू की हत्या करने के आरोप में पति पत्नी को 10 -10 साल के सश्रम कारावास की हुई सजा। एडीजे कोर्ट गौरेला का फैसला। 12 नवंबर 2020 को गौरेला थाना क्षेत्र के कोरजा गांव में बहू की जलती लकड़ी से पीट-पीटकर की थी पति पत्नी ने हत्या। आरोपी मुनीम चौधरी और मिथिला चौधरी को हुई सजा।








