Loading...
अभी-अभी:

EXCLUSIVE: CM Mohan Yadav का बड़ा ऐलान, जनजातीय अंचलों को पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेजों की सौगात

image

Dec 23, 2025

EXCLUSIVE: CM Mohan Yadav का बड़ा ऐलान, जनजातीय अंचलों को पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेजों की सौगात

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वराज एक्सप्रेस पर खास बातचीत में कहा कि मध्य प्रदेश सरकार जनजातीय भाई-बहनों के लिए पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेजों की सौगात दे रही है। उन्होंने इसे आदिवासी क्षेत्रों के लिए ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि इस पहल से स्थानीय युवाओं को शिक्षा और स्वास्थ्य—दोनों का लाभ मिलेगा।

जनजातीय बेल्ट में शिक्षा-स्वास्थ्य का विस्तार

सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि वर्ष 2025 में शिवपुर-सिंगरौली मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हो चुकी है। इसी सत्र के समापन से पहले बैतूल और धार जैसे ट्राइबल बेल्ट में भी मेडिकल कॉलेज दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय समाज के उत्थान के लिए लगातार काम हो रहा है और यह उपलब्धि उसी दिशा में मजबूत कदम है।

Report By:
Monika