Loading...
अभी-अभी:

वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गिरफ्तार कर वन प्रशिक्षण शाला महासमुंद लाये

image

Oct 16, 2022

महासमुंद वन मण्डल के बागबाहरा वनपरिक्षेत्र के आमाकोनी सर्किल के आमाकोनी बीट के कक्ष क्रमांक 155 मे कब्जा करने गये ग्रामीणो को वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गिरफ्तार कर वन प्रशिक्षण शाला महासमुंद लाये है । जहां वन विभाग ग्रामीणो का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर आगे की कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है ।आप को बता दे कि आमाकोनी सर्किल के कक्ष क्रमांक 155 ,जो 221 हेक्टेयर मे फैला है । जहां मिश्रित ( सेनहा , कर्रा आदि ) झाड़ी है । इसके 7 हेक्टेयर मे ग्राम फुलझर के ग्रामीण पेडो को काटकर मेढ बना रहे थे । सूचना पर वन अमला पहुंचकर ग्रामीणो को समझाया पर ग्रामीण मानने को तैयार नही थे । उसके बाद वन अमले ने 29 महिला , 19 पुरुष साथ मे 17 बच्चे  कुल 46 ग्रामीणो को गिरफ्तार कर वन प्रशिक्षण शाला महासमुंद लाये है , जिनका स्वास्थ्य परिक्षण कराकर वन अधिनियम 1927 की धारा 26 एवं लोक संपत्ति क्षति निवारण 1984 की धारा 1( क) के तहत न्यायालय मे पेश करेगे । जहां ग्रामीणो का कहना है कि उनके पास जमीन का एक टुकडा भी नही है और इन्ही जंगलो से उनका भरण पोषण होता है इसलिये मेढ बनाकर खेती कर अपना गुजारा करते ,वही वन विभाग के आला अधिकारी का कहना है कि इनके द्वारा कब्जा किया जा रहा था और समझाने पर भी ये लोग नही मान रहे है इसलिए ये कार्यवाही की जा रही है ।