Oct 16, 2022
विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन पर छग के आबकारी मंत्री कवासी लखमा भावुक हो गए..मंत्री कवासी लखमा ने रोते हुए कहा कि उनका जाना पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति के साथ ही मेरी व्यक्तिगत और पारिवारिक क्षति भी है..उनके निधन की खबर से बेहद दु:खी हूं, वो आदिवासियों के एक बहुत बड़े चेहरा थे..आदिवासी के मुद्दे पर बहुत दमदारी के साथ लड़ते थे,वे एक दमदार लीडर थे..लखमा ने आगे कहा कि मैंने लंबे समय से उनके साथ काम किया है..जब भी राजनीतिक बात होती थी हम साथ बैठकर चर्चा करते थे..जितना हमारे परिवार के एक सदस्य के जाने से दुःख होता है..उससे कहीं ज्यादा दुःख मुझे आज हो रहा है..ये आदिवासी समाज और बस्तर के लिए बहुत बड़ा नुकसान है..