Jul 31, 2022
महासमुंद पुलिस ने नशे के सौदागर पर की बडी कार्यवाही भारी मात्रा मे प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व कोडीन युक्त सिरफ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार आरोपी शेखर मेहेर उम्र 33 वर्ष निवासी नुआपाडा उडीसा का न्यू रामेश मेडिकल स्टोर्स का संचालक है. पुलिस ने आरोपी से Alprazolam की 41270 नग टेबलेट , ESKUF के 800 नग सिरप जब्त किया...
आरोपी एन एच 353 पर चौखडी के पास नशीली दवाओ के साथ खडा था...आरोपी अभी तक 50 लाख रुपये की नशीली दवाओ को सप्लाई कर चुका था...जब्त दवाओ की कीमत 3 लाख 64 हजार रुपये आंकी गयी है । जिसका बाजार मूल्य लगभग 20 लाख बताई जा रही है...पुलिस धारा 21 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर रही है...एसपी ने पूरी टीम को दस हजार रुपये नगद देने की घोषणा की...कोमाखान थानाक्षेत्र का मामला ।








