Loading...
अभी-अभी:

2 सूत्रीय मांगों को लेकर खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन

image

Apr 11, 2023

रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में आज खिलाडियों ने सरकार के खिलाफ अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के दो मांगों में पहला लंबित उत्कृष्ट खिलाडिय़ों की घोषणा एवम खेल अलंकरण समारोह आयोजित किये जाने को लेकर रहा, खिलाड़ियों की दूसरी मांग नौकरी के लिए आरक्षित कोटे में भर्ती की है।  बता दे की यह आंदोलन संचालक खेल विभाग के सामने हुआ। इस पुरे आंदोलन को विपक्षी दाल बीजेपी के लोग समर्थन करते दिखे। 
खिलाड़ियो ने कहा  प्रदेश कांग्रेस सरकार प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के अधिकार को भी छीन ली है। आज प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों एवं भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय रवि भगत के नेतृत्व में  संचानालय खेल विभाग पहुंचकर असिस्टेंट जॉइंट डायरेक्टर से मुलाकात कर 4 साल से रोके गए उत्कृष्ट खिलाड़ियों के नाम को जारी करने खेल अलंकरण समारोह को आयोजित करने एवं नौकरी देने के लिए ज्ञापन सौंपा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं खेल मंत्री उमेश पटेल खिलाड़ीयों के हक के साथ खिलवाड़ कर रहे है। खिलाड़ियों के समर्थन में उठे हमारी आवाज शीघ्र पूर्ण नहीं होने पर हम उग्र प्रदर्शन कर सड़क की लड़ाई लड़ेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री उपकार चंद्राकार, प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश मोहरे, हरिओम साहू , प्रदेश पदाधिकरी अंजिनेश शुक्ल,  मनीष देवांगन, जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, जिला महामंत्री राहुल राव, रीभुराज अग्रवाल, राजेश कुमार बरेठ , मोहन राव, अनूप यदु सहित भाजयुमो के कार्यकर्ता तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे।