Feb 27, 2023
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयोजित कांग्रेस का माधिवेशन ख़त्म होने के बाद भी चर्चा का विषय बना हुआ है। अधिवेशन ख़त्म होने के बाद नेताओ के स्वागत के दौरान पहनाए गए मालों पर सियासत हो रही है। बीजेपी नेता पहनाए गए मालों को सोना का बता रही है। जिस पर जवाब देते हुए कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोने की माला से अपने अतिथियों का स्वागत किया है, वो सोने की माला जो माटी पुत्रो ने अपने हाथ से तैयार किया था, छत्तीसगढ़ के स्वर्णभूमि के घाश से बनी थी, बीजेपी के लोग इतने ज्यादा नीचे स्तर पर गिर जाएंगे किसी ने कल्पना नही की थी, 15 साल तक छत्तीसगढ़ की संस्कृति और छत्तीसगढ़िया वाद का दमन करने वाले लोगो को कैसे बर्दास्त होता है।
बता दें की कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने तंज कस्ते हुए कहा कांग्रेस का अधिवेशन कोई समुद्र मंथन तो था नहीं कि अमृत निकलता। 3 दिन मंथन के बाद आखिर झाग ही झाग निकल रहा है। कांग्रेस गांधी परिवार से शुरू होकर, गांधी परिवार से होते हुए, गांधी परिवार पर ही खत्म हो जाता है। अधिवेशन की पूर्णाहुति यह की 76 वर्ष की सोनिया गांधी कहती है मैं थक गई हूं अब मेरे सन्यास का समय आ गया है और नए - नए अध्यक्ष बने 80 वर्ष के बुजुर्ग खरगे जी कांग्रेस को नया उत्साह के साथ नई दिशा में ले जाने का संकल्प पारित करते हैं।








