Feb 21, 2023
रायपुर : पंडित रविशंकर विश्व विद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति हो गयी है , प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय का कुलपति बनाया गया है। नवीन नियुक्तियां राज्यपाल सह कुलाधिपति सुश्री अनुसूया उईके के द्वारा किया गया है। बता दें की नव नियुक्त कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला वर्त्तमान में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के डिपार्टमेन्ट ऑफ फिजिक्स इलेक्ट्राॅनिक्स के प्रोफेसर हैं। पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति डॉ. केशरी लाल वर्मा का कार्यकाल एक अप्रैल को पूरा होने जा रहा है। जिसके बाद प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला यहा आपने पद भार ग्रहण करेंगे।