Feb 21, 2023
सुकमा : नाबालिक का अपहरण कर व शादी का झांसा देकर जबर्दस्ती शारिरिक सम्बंध बनाने वाले आरोपी बबलू नाग को छिंदगढ़ पुलिस द्वारा गोवा से गिरागतार कर लिया गया है। बता दें की 11 फरवरी को छिंदगढ़ थाना में अपने नाबालीक बहन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के सम्बंद में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस के द्वारा विशेष टीम गठित कर मामले की जांच की गई। जिसमे विवेचना के दौरान सायबर सेल के माध्यम से जानकारी मिली की आरोपी द्वारा नाबालिक को गोवा ले जाया गया है। नाबालिक के परिजन व पुलिस की टीम ने 19 फरवरी को गोवा से दोनों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने आपने जुर्म कबुल किया है जिसमें बहला फुसलाकर व शरीरिक सम्बन्ध बनाना बताया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी पर धारा 366 (क), 376(2)(ढ), भादवी, एवं 5(ठ)/6 पास्को एक्ट के तहत करवाई किया है। पीड़ित के परिजनों की सहमति से आरोपी ओर पीड़िता दोनों का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया । आरोपी के विरुद्ध साक्ष्य पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जिसे न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया। इस करवाई में निरीक्षक एकेश्वर नाग व ठाना छिंदगढ़ की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा।