Nov 25, 2022
ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी..दिसंबर से फरवरी माह तक 76 दिन रद्द रहेगा दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस..अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज जाने वालों को होगी काफी दिक्कत..सारनाथ के रद्द होने से प्रयागराज जाने वाली दूसरी ट्रेनों में बढ़ेगी भीड़..कोहरे के आशंका के चलते रद्द किया गया है सारनाथ एक्सप्रेस..








