Dec 25, 2025
ग्वालियर में 'अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट' का भव्य शुभारंभ: अमित शाह और सीएम मोहन यादव ने 10 हजार करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण
ग्वालियर के मेला मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर 'अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट – निवेश से रोजगार' का शुभारंभ हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। समिट का थीम 'निवेश से रोजगार – अटल संकल्प, उज्ज्वल मध्यप्रदेश' रहा।
10 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन
समिट में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न औद्योगिक और आधारभूत संरचना परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। साथ ही, 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई। इनमें गोदरेज, ग्रीनको, वर्धमान ग्रुप, जेके टायर्स जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। यह आयोजन प्रदेश में निवेश को रोजगार में बदलने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
अटल जी की स्मृति में विशेष प्रदर्शनी और रोजगार फोकस
कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और योगदान पर आधारित विशेष प्रदर्शनी लगाई गई। निवेश से जुड़े लाभार्थियों और युवाओं को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह समिट प्रदेश को औद्योगिक रूप से मजबूत बनाने और लाखों रोजगार सृजन करने का माध्यम बनेगी। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।







