Oct 23, 2016
रायपुर। दिल्ली में आयोजित होने वाले विश्व आदिवासी सम्मेलन में प्रदेश के आदिवासी भी शिरकत करेंगे। आयोजन में भाग लेने के लिए रविवार को छत्तीसगढ़ से 2000 से ज्यादा कार्यकर्ता दिल्ली रवाना हुए। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव रामविचार नेताम और आदिम जाति कल्याण मंत्री केदार कश्यप ने एक नॉन स्टाप ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन की खासियत ये है कि इस ट्रेन में सभी यात्री बिना टिकट यात्रा कर सकते हैं। इस ट्रेन के सभी यात्री पहले ट्राइवल कार्निवल में शामिल होंगे। चार दिवसीय इस ट्राइवल कार्निवाल का शुभारंभ इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा। आयोजन में सांस्कृतिक ओर लोककला का प्रदर्शन राजधानी में किया जाएगा।