Oct 23, 2016
मंडला। दुनिया में मशहूर कान्हा नेशनल पार्क में एक बाघ का शव गश्त पर निकले वनकर्मियों को मिला है। शव शनिवार रात को जिले के खटिया रेंज बंजर नदी के पास मिला। एक साल में बाघ की मौत का यह आठवां मामला है। वनकर्मियों के मुताबिक बाघ के शव से मुख्य अंग गायब है। जिससे बाघ की मौत को सामान्य नहीं माना जा रहा है। मामले में पार्क प्रबंधन कुछ भी खुलकर बोलने से बच रहा है। दरअसल, एक साल में कान्हा नेशनल पार्क में एक तेंदुआ समेत आठ बाघों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही बाघों की मौतों ने कान्हा प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।