Nov 25, 2022
आरक्षण मामले को लेकर भाजपा ने फिर सरकार पर उठाए सवाल, आरक्षण मामले को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप का बयान- आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस रच रही नौटंकी.
इनका ड्रामा पूरा प्रदेश देख रहा है, इनके ही मोहरे ने पहले याचिका लगाई और सरकार और याचिकाकर्ता एक हो गए, याचिकाकर्ता को पद से नवाजा गया, उनको मलाई खिलाया गया,
ये सरकार हमारे लोगों का आरक्षण खत्म करना चाह रही है, उपचुनाव के चलते कैबिनेट के माध्यम से प्रस्ताव ले आया, इसे लेकर किस प्रकार की तैयारी है इसका जवाब देना चाहिए, क्या 3 दिसंबर 2022 से जो नियुक्तियां खत्म हो गई है वह बहाल हो जाएगी क्या? 104 से ज्यादा एमबीबीएस के छात्र प्रवेश नहीं ले पाए, क्या वह फिर से प्रवेश ले पाएंगे, इस बात का जवाब कांग्रेस को देना चाहिए.








