Apr 14, 2023
धमतरी। धमतरी के भखारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इर्रा में बुधवार दोपहर बाद एक बड़ी घटना सामने आई, जिसमें व्यक्ति आग की लपटों में घिरा हुआ गली में निकला जिसे बुझाने की कोशिश की गई। गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया जिसकी मध्यरात्रि मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार इर्रा निवासी दशरथ साहू 50 वर्ष बुधवार दोपहर बाद अचानक घर से जली हुई हालत में निकला। लोग देखकर भौचक्के के रह गए। इसी दौरान वहां पर मौजूद एक व्यक्ति बोरा से बुझाने का प्रयास भी किया। 108 एंबुलेंस बुलाकर तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान रात 12:30 बजे मौत हो गई।फिलहाल आग का कारण स्पष्ट नहीं है। इस दौरान उसका झोपड़ी नुमा घर भी जल गया।उसका बेटा बहू लगभग 4 सालों से उससे अलग रहा करते थे।घर में पति पत्नी रह कर रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करते थे। अस्पताल चौकी प्रभारी ने बताया कि दशरथ साहू आत्महत्या की नियत से मिट्टी तेल डालकर खुद को आग लगा लिया था। इसके बाद वह अपनी पत्नी को भी मारना चाहता था इसके लिए वह पत्नी को जली हुई हालत में पकड़ना चाहा लेकिन पत्नी छुड़ाकर अलग हो गई। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।घटना के दौरान उसका बेटा घर पर नहीं था।








