Feb 26, 2023
जांजगीर चाम्पा। जांजगीर चाम्पा पुलिस ने अंतर जिला चोर गेंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी को पिसोद गाँव के शराब दुकान से हिरासत में लिया और बिलासपुर में हुए चोरी के सामान बरामद किया। आरोपी की निशान देहि पर कोरबा से अन्य 5 आरोपियों और चोरी के सामान खरीदने वाले 2 ज्वेलर्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से सोना चांदी के जेवर और 4 लाख रूपये नगद बरामद किया है। सभी 8 आरोपी कोरबा जिला के रहने वाले है और जांजगीर चाम्पा, रायगढ़, बिलासपुर और बलौदा बाजार में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
जांजगीर चांपा जिले के सुने मकानों में लगातार हो रही चोरी की वारदात ने पुलिस की नींद उड़ा कर रख दी थी। एक के बाद एक थाना क्षेत्रो में हो रहे चोरी की घटना के खुलासा के लिए पुलिस अधीक्षक ने डी एस पी की अगुवाई में टीम गठन किया था और पुलिस टीम ने पिसोद के देशी शराब दुकान के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा और उससे पूछताछ और तालासी की जिसमे आरोपी के पास बिलासपुर से चोरी हुए कांस के बर्तन बरामद किया और आरोपी ने जांजगीर चाम्पा जिला के 24 स्थानों में अपने गेंग के साथ चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के निशान देहि पर कोरबा से अन्य 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे चोरी के सामान के बार में पूछ ताछ की। पुलिस ने कुछ आभूषण आरोपियों के परिजनों और अन्य सामान कोरबा के हरिश कुमार सोनी और दर्री के वास्तव प्रसाद सोनी से बरामद किया,,आरोपियों को ज्वेलर्स ने पेटिएम से पैसा ट्रांसफर किया था। पुलिस ने आरोपियों के 7 मोबाईल और चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग कर रहे स्पीड बाईक भी बरामद किया है पुलिस ने कुल 24 लाख 30 हजार 180 रुपए जब्त किए।
02 पुलिस ने आरोपियों से 185 ग्राम सोना के जेवर जिसकी कीमत 10 लाख रूपये और चांदी के जेवर जिसकी कीमत 3 लाख 80 हजार रूपए के साथ 3 स्पीड बाईक कांस के बर्तन नगद 4 लाख 13 हजार रूपये और 6 मोबाईल के साथ ताला तोड़ने के औजार के साथ एयर पिस्टल बरामद किया है,,पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों का मुख्य सरगना पहले भी बाईक चोरी के मामले में पकड़ा गया है, जांजगीर पुलिस अब आरोपियों के फिंगर प्रिंट लेकर ऑटो मैडेड सिस्टम में लिया जायेगा और डिजिटलैजेशन और क्लॉफिकेशन कर अपलोड किया जाएगा और अगर ये आरोपी भविष्य में भी कही चोरी या अन्य अपराध में शामिल रहेंगे तो फिंगर प्रिंट से इनका पहचान हो सकेगा।








