Apr 13, 2023
रायपुर। राजधानी रायपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामूली से बात में हुए विवाद ने हत्या का रुख अख्तियार कर लिया। पति ने अपनी ही पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दिया है। बताया जा रहा है कि पत्नी ने चावल नहीं बनाया जिसको लेकर पति नाराज हुआ और उसकी हत्या कर दी। यह मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, विधानसभा क्षेत्र के पचेडा गांव में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। ये घटना 2 दिन पहले कि बताई जा रही है। दंपत्ति के बीच खाने को लेकर लड़ाई हुई जिसमें पति ने मौत के वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद आरोपी पति अनिल गिलहरे ने अपनी पत्नी अमरीका गायकवाड़ की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या का खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद हुआ। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।








