Feb 27, 2023
बेमेतरा। बेमेतरा जिले के ग्राम भिलोरी से एक ऐसा मामला आया है जहां एक युवक के द्वारा पुरे गांव के लाइन को बिना अनुमति के काट दिया गया। जिससे पुरे गावों वाले अंधेरे में रहे। लाइन को काटने वाला युवक अपने आप को विधायक का आदमी हु कहकर ग्रामीणों से दादागिरी करने लगा जिससे ग्रामीण थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाये।
बता दे की उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास लगे ट्रांसफार्मर का विद्युत कलेक्शन बंद हो जाने से सभी ग्रामीण गांव के नल जल योजना के तहत पानी की सुविधा एवं विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर सभी ग्रामीण मिलकर इकट्ठा हुए और पता किये कि गांव का विद्युत कनेक्शन क्यों कट गया है तब सभी लोगों के द्वारा सीएसईबी स्टेशन से सम्पर्क कर लाईट बंद होने की जानकारी देने पर विद्युत कर्मचारी अपने स्टाफ के साथ ग्राम भिलौरी पहुंचकर ट्रांसफार्मर का जायजा लिये तो उसी समय हगांव का डिगम्बर साहू ने आकर बोला कि मैं ट्रासफार्मर का डिओ गिराकर हाईटेंशन तार को काटा हु ग्रामीणों द्वारा क्यों लाईट को काटे हो पूछने पर एक वर्ष से मेरे जगह पर विद्युत कनेक्शन लगा है जिसे बार बार बोलने पर विद्युत विभाग द्वारा लाईन कनेक्शन को नही हटा रहे हैं इसलिए में विद्युत कनेक्शन कट किया हूँ जो करना है कर लो, इसी बीच डिगम्बर साहू की मां आकर ग्रामीणों को गाली गलौज करने लगी और बोलने लगी कि हमारे जगह पर विद्युत कनेक्शन लगा है हम लोग विद्युत कनेक्शन जोड़ने नहीं देंगे बोलने लगी, जो कि ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार डिगम्बर साहू द्वारा अपने मकान को विद्युत पोल के नजदीक चिपकाकर अतिक्रमण कर बढ़ाया गया है जिससे पुरे ग्रामीणजन एकमत होकर युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया गया है ।








