Sep 21, 2023
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल पूजा-अर्चना के लिए मुंबई के लालबागचा राजा पहुंचे. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा जिसमें अभिनेता के लालबाग पहुंचते ही भीड़ के बीच फंसे हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे विक्की कौशल को भीड़ ने घेर लिया, जिसके चलते विक्की कौशल को कड़ी मशक्कत के बाद ‘लालबागचा राजा’ के दर्शन हुए. बता दें कि,लालबागचा राजा भगवान गणेश की मूर्ति है, जिसे गणेश चतुर्थी के त्योहार के दौरान मुंबई के लालबाग इलाके में रखा जाता है.