Loading...
अभी-अभी:

यूपी में तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले, राजेश द्विवेदी बने रामपुर के नए एसपी

image

Sep 20, 2023

 

उत्तर प्रदेश में  योगी आदित्यनाथ  सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। बता दें कि राज्य सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सरकार की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक रामपुर के एसपी अशोक शुक्ला को हटा दिया गया है और राजेश द्विवेदी रामपुर के नए एसपी बनाए गए हैं।  अभी तक रामपुर में एसपी का पदभार संभाल रहे अशोक शुक्ला को CBCID में एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  वहीं केशव चंद्र गोस्वामी को हरदोई जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार जो अभी तक रामपुर में एसपी पद पर तैनात थे, उन्हें CBCID में एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशासन की ओर से हाल ही में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। बता दें कि 17 सितंबर को उत्तर प्रदेश प्रशासन ने सात आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे।