Sep 19, 2023
शाहरूख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.... फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.... जवान में धमाल मचाने के बाद अब रिद्धि सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं....बता दें कि ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है और इसे मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है.... हाल ही में रिद्धि ने बताया कि उन्होंने टाइगर 3 के लिए हां क्यों कहा.... रिद्धि डोगरा इन दिनों सुर्खियों में बनीं हुई हैं.... फिर चाहे वो अपनी वेब सीरीज के लिए हो या फिल्म के लिए.... दोनों ही जगह रिद्धि का जलवा कायम है... एक इंटरव्यू के दौरान रिद्धी ने बताया कि उन्होंने सलमान खान की टाइगर 3 करने के लिए हां क्यों कहा.... रिद्धि ने कहा- मैंने टाइगर 3 डायरेक्टर मनीष शर्मा के लिए की है. मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करती हूं.... उनके साथ मेरी पुरानी यादें ताजा हो गईं क्योंकि मैं उन्हें एक्टर बनने से पहले से जानती हूं.... मैं मनीष से बहुत पहले मिली थी जब हम डिसाइड कर रहे थे कि हमे क्या करना है.... वह मुंबई में मेरे पहले दोस्तों में से एक थे.... साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि जब कास्टिंग डायरेक्टर शानू ने मुझे कॉल किया और कहा मनीष इसे डायरेक्ट कर रहे हैं तो मैंने तुरंत हां कह दिया क्योंकि मैं बहुत कंफर्टेबिल थी.... इस तरह की बड़ी फिल्मों के सेट पर घबराहट होती है लेकिन जब मुझे पता चला कि मनीष इसका निर्देशन कर रहे हैं तो मुझे तुरंत राहत मिली....