Sep 18, 2023
बता दें कि महिला आरक्षण बिल पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार संसद में महिलाओं की सीटें बढ़ा सकती है। साथ ही केंद्र सरकार महिला आरक्षण के तहत देशभर में 545 सीटों के अलावा 33 फीसदी सीटें बढ़ाने का निर्णय कर सकती है। 18 सितंबर को मोदी कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दी है.।इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई संसद में महिला सांसदों को संबोधित भी कर सकते हैं.।बता दें कि केंद्र सरकार अगर महिला आरक्षण के तहत लगभग 180 सीटें बढ़ा देती है तो लोकसभा की कुल सीटों की संख्या 725 हो जाएगी। लगभग 27 साल से ज्यादा समय से लंबित चल रहे महिला आरक्षण विधेयक को पारित करने की मांग विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से संसद के विशेष सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में भी की गई थी। तो वहीं सरकार की कोशिश है कि इसे व्यापक चर्चा के बाद बुधवार को पास करवाया जाए। सूत्रों के मुताबिक बिल पास होने के बाद महिलाओं की एक बड़ी सभा को पीएम मोदी संबोधित भी कर सकते हैं।अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मौजूदा लोकसभा में महिलाओं की स्थिति की अगर बात की जाए तो यहां 78 महिला सांसद हैं। ये लोकसभा की कुल संख्या 543 का 15 प्रतिशत से भी कम है ।