Loading...
अभी-अभी:

सत्यप्रेम की कथा के ट्रेलर के बाद गाने मचा रहे धमाल, फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार

image

Jun 10, 2023

सत्यप्रेम की कथा के ट्रेलर के बाद गाने मचा रहे धमाल, फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार


बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के धमाकेदार ट्रेलर और चार्टबस्टर सॉन्ग 'नसीब से' के बाद मेकर्स ने फिल्म का टाइटल सॉन्ग रिलीज कर दिया है. जिसका नाम है 'आज के बाद'। गीत एक शुद्ध प्रेम कहानी की धुन प्रस्तुत करता है। फिल्म के टीजर में गाने की झलक देखने के बाद दर्शक इस गाने का इंतजार कर रहे थे. गाने को मनन भारद्वाज और तुलसी कुमार ने खूबसूरती से गाया है और इसमें संगीत और बोल मनन भारद्वाज के हैं।

साजिद नाडियाडवाला हमेशा से भव्य पैमाने पर शूटिंग के लिए जाने जाते रहे हैं और उत्पादन मूल्यों की यह झलक सत्यप्रेम की कहानी में देखी जा सकती है। इस गाने की खास बात ये है कि इसे बड़ौदा पैलेस में बड़ी ही खूबसूरती से शूट किया गया है. गाने के विजुअल लार्जर दैन लाइफ विजुअल्स लग रहे हैं।

आश्चर्य नहीं कि गाने में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की सिजलिंग केमिस्ट्री शाहरुख-काजोल और रणबीर-दीपिका जैसे लोकप्रिय बॉलीवुड जोड़ों की याद दिलाती है।

फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले कार्तिक आर्यन की शहजादा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। जबकि ओटीटी पर फिल्म को लेकर काफी चर्चा है। ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि कियारा और कार्तिक की ये फिल्म दर्शकों का दिन जीतने में कितनी कामयाब होती है.