Jun 10, 2023
काजोल पर जमकर बरसे फैंस, बोले अब कभी तुम पर भरोसा नहीं करेंगें
सोशल मीडिया से ब्रेक लेने के बारे में बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की पोस्ट ने प्रशंसकों को चिंतित कर दिया है। उनके सारे पोस्ट डिलीट होते देख फैन्स उनसे सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की वजह पूछ रहे थे लेकिन अब लगता है कि ये एक्ट्रेस का सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट था. इसे देखकर फैंस ने कमेंट में गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार द्वारा उनके साथ एक पोस्ट साझा करने के बाद अब काजोल के सभी इंस्टाग्राम पोस्ट वापस आ गए हैं, जिसमें काजोल की आगामी वेबसीरीज के ट्रायल की झलक दिख रही है।
काजोल ने द गुड वाइफ के हिंदी रीमेक द ट्रायल के पोस्टर को कैप्शन के साथ शेयर किया, "जितना कठिन ट्रायल होगा, उतनी ही मुश्किल से वापसी होगी।
देखिए मेरे कोर्ट रूम ड्रामा #HotstarSpecials #TheTrial - Prem Laag Dao का ट्रेलर 12 जून को। #TheTrialOnHotstar।” वीडियो में काजोल को वकील की काली वर्दी में गंभीर एक्सप्रेशन के साथ देखा जा सकता है। इसका ट्रेलर 12 जून को रिलीज होने वाला है।
काजोल ने अपने सारे इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए जिसके बाद उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें कैप्शन लिखा था, ''सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहा हूं.'' इस पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में लिखा है, ''मैं अपनी जिंदगी की सबसे कठिन परीक्षा का सामना करने जा रहा हूं.'' गौरतलब है कि इस पोस्ट के अलावा एक्ट्रेस ने बाकी सभी इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए हैं।