Sep 18, 2023
धोखाधड़ी के एक मामले में कोलकाता की एक कोर्ट ने एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) के खिलाफ अरेस्ट वारंट ( Arrest Warrant )जारी किया है. एक्ट्रेस जरीन खान का इस पर रिएक्शन सामने आया है.
ज़रीन खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सलमान खान स्टारर फिल्म ‘वीर’ से की थी. जिसके बाद वे लोगों में काफी पॉपुलर हुईं. लेकिन गिनी चुनी कुछ फिल्में करने के बाद जरीन खान का करियर खत्म हो गया.
दरअसल कोलकाता की एक अदालत ने धोखाधड़ी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए जरीन खान के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. बता दें कि, 2018 में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने कोलकाता में 6 कार्यक्रमों में शामिल ना होने पर एक्ट्रेस जरीन खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने केव बाद जरीन खान को कोलकाता की सियालदह अदालत में पेश होने के लिए कहा गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जरीन खान उस वक्त पूछताछ के लिए अदालत में पेश नहीं हुई थीं. वहीं एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने धोखा दिया था. उन्हें बताया गया था कि, इस कार्यक्रम में फेमस मंत्री शामिल होंगे.लेकिन उन्हें यह पता चला कि, वह एक उत्तरी कोलकाता में एक छोटी सा इवेंट था.
ज़रीन के बार-बार अदालत में पेश न होने के बाद कोलकाता अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया. जिसको लेकर जरीन खान ने गिरफ्तारी वारंट के बारे में कहा कि, उन्हें इस पर कोई क्लियरिटी नहीं है.उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मैं भी हैरान हूं और अपने वकील से जांच करा रही हूं.