Loading...
अभी-अभी:

बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड.  एक दर्जन नक्सलियों ने हॉकफोर्स की टीम किया हमला.

image

Sep 18, 2023

मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. बालाघाट के लांजी थाना क्षेत्र के मलकुंआ और राशिमेटा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. देर शाम हॉकफोर्स की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी. सर्चिंग कर रही हॉकफोर्स की टीम पर मलाजखंड दलम के नक्सलियों ने फायरिंग की. वहीं हॉकफोर्स की ओर से 8 से 10 राउंड फायरिंग की गई. लेकिन नक्सलि मौका देख वहां से भाग निकले. घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान हॉकफोर्स को नक्सली टेंट, मल्टीमीटर,12 वॉट बैटरी, यूएसबी चॉर्जर, बैटरी क्लिप, बर्तन, तिरपाल और बड़ी संख्या में दैनिक उपयोग की सामग्री मिली है.