Jun 12, 2023
बालिका वधू फेम अविका गौर बोली- साउथ फिल्म इंडस्ट्री नेपोटिज्म की दुकान है
टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस अविका गौर अब बड़े पर्दे पर एंट्री करने जा रही हैं. अविका गौर इन दिनों अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म '1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट' के प्रमोशन में बिजी हैं। '1920 हॉरर ऑफ द हार्ट' से पहले अविका गौर साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। यही वजह है कि उन्होंने '1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट' के प्रमोशन के दौरान साउथ फिल्म इंडस्ट्री में व्याप्त भाई-भतीजावाद के बारे में खुलकर बात की।
एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को नेपोटिज्म की दुकान कहा। उन्होंने कहा कि लोग नेपोटिज्म को सिर्फ बॉलीवुड में देखते हैं लेकिन ज्यादातर साउथ में।
एक इंटरव्यू के दौरान जब अविका गौर से हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने नेपोटिज्म के मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड ही नहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी भाई-भतीजावाद फैला हुआ है।
एक इंटरव्यू में अविका गौर ने कहा कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी सितारों की ताकत काम करती है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी भाई-भतीजावाद है। फर्क सिर्फ इतना है कि वहां के दर्शक इस बारे में उस तरह से बात नहीं करना चाहते जैसे यहां के दर्शक करते हैं। लोगों के मन में यह धारणा है कि भाई-भतीजावाद का मतलब बॉलीवुड है लेकिन वहां भी चीजें समान हैं।
इतना ही नहीं, अविका ने आगे कहा कि तेलुगु इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद बहुत है। लेकिन वहां के लोगों को यह दिखाई नहीं दे रहा है। मुझे लगता है कि हिंदी फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद का मुद्दा बहुत ज्यादा उछाला गया है। इसलिए लोग इसकी इतनी चर्चा कर रहे हैं। समय के साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी रिलैक्स हो जाएंगे और यह मसला भी खत्म हो जाएगा। अविका गौर की हॉरर फिल्म '1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट' 23 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा ने किया है।