Jun 12, 2023
WTC में भारत की हार, ICC ने प्लेयर्स को दी कड़ी सज़ा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की शर्मनाक हार के बाद पूरे देश में भारतीय टीम की जमकर आलोचना हो रही है. कल पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम के बल्लेबाजों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि आखिरी दिन आपके हाथ में सात विकेट थे लेकिन आप एक भी सत्र नहीं खेल सके. ऐसे में आज टीम इंडिया को एक बार फिर से नया झटका लगा है. टीम के हर खिलाड़ी की पूरी शत प्रतिशत मैच फीस माफ कर दी गई है।
इसके साथ ही शुभमन गिल को एम्पायर के फैसले का सोशल मीडिया पर विरोध करना पड़ा। इससे उन्हें एक और नुकसान उठाना पड़ रहा है। भारतीय टीम के अलावा आईसीसी ने भी कंगारुओं पर जुर्माना लगाया। टीम इंडिया को दोहरा नुकसान झेलने की बारी है। जिसमें शुभमन गिल को मैच फीस के अलावा एक और जुर्माना अपनी जेब से देना होगा।
दरअसल आईसीसी ने टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों को स्लो ओवर रेट का दोषी करार दिया है. मैच के अंत में भारतीय टीम ने कंगारू टीम के 4 ओवर बाद गेंदबाजी की, जो पांच ओवर पीछे थी. उसके लिए दोनों टीमों को ICC संविधान के अनुच्छेद 2.2 के अनुसार दोषी घोषित किया गया था। इस कारण सभी खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों की 100 फीसदी मैच फीस माफ कर दी गई है. लिहाजा ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना देना होगा।
भारतीय टीम के हर खिलाड़ी की पूरी मैच फीस काट ली गई है। तो वहीं, इसके अलावा शुभन गिल पर आईसीसी की ओर से एक और जुर्माना लगाया गया है। गिल, वास्तव में, सोशल मीडिया पर कैमरन ग्रीन द्वारा उनके कैच और थर्ड एम्पायर द्वारा विवादास्पद बर्खास्तगी के लिए आलोचना की गई थी। इसलिए ICC ने अपने संविधान के अनुच्छेद 2.2 के अनुसार दोषी पाया।