Loading...
अभी-अभी:

हिना खान ने शिल्पा शिंदे की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ

image

Feb 27, 2018

इन दिनों शिल्पा शिंदे और हिना खान सुर्खियों में बने हुए है। जैसा की आप सभी ने बिग बॉस के घर में देखा होगा कैसे हिना और शिल्पा के बीच काफी लड़ाई हुई थी जिसके चलते शिल्पा शिंदे ने हिना के साथ कभी काम न करने का फैसला किया था। 

यही नहीं बल्कि, ​हिना ने भी शिल्पा के साथ कभी काम न करने के लिए मना कर दिया था। लेकिन अब ये खबर आई है कि, हिना, शिल्पा के साथ काम करने को तैयार है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में हिना खान ने शिल्पा के साथ काम करने को लेकर कहा कि, मैं काफी प्रोफेशनल हूं और प्रोफेशन में होने के नाते मैं अपने दुश्मन के साथ भी काम करने को तैयार हूं। इसके अलावा भी हिना का कहना है कि, वह कभी शिल्पा से मिलती हैं तो न केवल उनको वह हाय-हैलो करेंगी बल्कि गले लगाकर उनके हाल-चाल भी पूछेंगी।

गौरतलब है कि, शिल्पा ने बिग बॉस का खिताब अपने नाम किया है और इन दिनों वह अपनी फेमली और दोस्तों के साथ एन्जॉय कर रही है। वहीं हिना खान फिलहाल परदे से दूर है लेकिन हिना को लेकर ये चर्चा हो रही है कि, वह बहुत ही जल्द बड़े परदे पर नजर आ सकती है।हालांकि, अभी तक हिना के साथ काम करने के लिए शिल्पा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।