Jul 8, 2023
मैं हाथ जोड़कर माँगता हूँ, मनोज मुंतशिर ने मानी हार
ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 22 दिन हो गए हैं। लेकिन रिलीज के बाद फिल्म को लेकर किए गए सारे दावे फेल हो गए. 'आदिपुरुष' में भगवान हनुमान के कुछ डायलॉग्स ऐसे बोले गए हैं जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. त्रेता युग की कहानी को जिस तरह और जिस भाषा में दिखाया गया वह लोगों को पसंद नहीं आया. यही वजह है कि फिल्म के आंकड़े हर दिन कम होते जा रहे हैं. इसी बीच 'आदिपुरुष' के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर का हृदय परिवर्तन देखने को मिल रहा है। अब तक उनके बचाव में बोलने वाले मनोज मुंतशिर ने माफी मांगी है. शनिवार को उन्होंने ट्विटर पर हाथ जोड़कर सभी से माफी मांगी. उन्होंने माना कि फिल्म ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
उन्होंने ट्वीट किया कि, 'मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष ने जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। मैं अपने सभी भाइयों-बहनों, बुजुर्गों, पूज्य संतों और श्री राम के भक्तों को हाथ जोड़कर बिना शर्त क्षमा करता हूं। भगवान बजरंगबली हम सभी पर कृपा करें और हमें एकजुट और अखंड रहने और अपने पवित्र शाश्वत और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!'
'आदिपुरुष' विवाद कोर्ट तक पहुंच गया है. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने निर्देशक ओम राउत, निर्माता भूषण कुमार और संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को समन जारी किया है। अदालत ने कहा कि फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं को हास्यपूर्ण तरीके से दर्शाया गया है। तीनों को मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया है।